सितारों की अपनी एक
अलग ही दुनिया है
जो हमारे परे है।
ये तकनीकी है उसकी
कि मेरे बिना कहे ही
सब समझ जाना।
किताबें कुछ तो कहना
चाहतीं है
तुम्हारे पास रहना
चाहती हैं।
जरूरी तो नहीं कि हर रात
नींद में सपने उसी के आये।
कुछ कहानियाँ अधूरी ही
रह जाये
तो बेहतर होता है ।
कुछ कहानियाँ अधूरी ही रह जाए तो बेहतर होता है