जिनका मन की दृष्टि मजबूत होती हैं अपने संकल्पों को लेकर उनका नेत्रहीन होना उनके सपनों के प्रति रूकावट नहीं हो सकता वो अपने अंतर्दृष्टि से अपने लक्ष्यों को जरूर भेदते है ।
साख से जुड़े पत्ते पतझड़ के इंतज़ार में रहते हैं!
साख से जुड़े पत्ते पतझड़ के इंतज़ार में रहते हैं!
मैंने कभी छाव का इंतज़ार नहीं किया ,
मैं धूप में तब तक चला जब तक शाम ना हुईं!
Do you really love me के जमाने में तुम्हारा,
आप मुझसे बहुत प्यार करते हो कहना
याद आता है..... 😭
ये साल गुजर गया हसरतें अधूरा करके,
तुम अपनी ख्वाहिशों से मेरा नाम हटा देना,
तुम्हें जाना था जहां तुम मंजिल तक पहुंच गई ,
नये साल में मुझसे जुड़े हर एक पहचान मिटा देना
दुनिया एक कोरा कागज़ है अगर आपके पास प्रेम जैसा स्याही हैं तो आप इस पर अपना इतिहास लिख सकते हैं।