Never lose your soul in search of love
-Sohini
चमक देख उसकी हर कोई पतंगे सा चला आया,
तपते लौ की आंच क्या लगी फिर कोई उसे अपना ना चाहा।।
चमक देख उसकी हर कोई पतंगे सा चला आया,
तपते लौ की आंच क्या लगी फिर कोई उसे अपना ना चाहा।।
तुझसा ज़िंदगी में कोई और ना मिला,
आज भी तेरा एहसास दिल को गुदगुदा जाता है।।
Chamak dekh uski har koi patange sa chala aaya...
Tapte lau ki aanch kya lagi, koi phir use apna na paaya
बिकते है बाज़ार मे दिल बहलाने के समान कईं,
सोचा ना था कोई अपना मेरे जज्बातो से अपना दिल बहलएगा। ।
बिकते है बाज़ार मे दिल बहलाने के समान कईं,
सोचा ना था कोई अपना मेरे जज्बातो से अपना दिल बहलएगा। ।
It is easy to start, even more easy to end. But to maintaining it is the most difficult task not all can do it.
उनको शिकायत है की हम कुछ कहते नही,
पर अपना तो यही अंदाज है की हम कुछ कहते नही।।