आग पेट भरने में मदद करता है, आग अंधेरा को भी दुर करता है संभलकर इस्तेमाल करो तो जिंदगी को उड़ान देता है थोड़ी सी लापरवाही सारे संसार को राख बना देता है।
मैं दिल से तुम्हें शुक्रिया अदा करना चाहता हूं मैं सबके सामने तुम्हें अपनाना चाहता हुं मुझे पता है कि तुम मेरे वारिस फिर भी मेरे मन में किन्तु है क्यों कि जबतक मैं हुं मेरी वजुद है और जब तक मेरी वजुद है तब तक मैं ही मेरी पहचान हुं।
कोई नहीं जानता कि क्या होने वाला है कोई नहीं जानता कि क्या आने वाला है बस !हर एक इंतजार में है कि जो भी होगा सब अच्छा बीतने बाला है