जीवन के हर क्षण में कविता और कहानी छुपी होती है। मुझे सर्व शक्तिमान ने ये वरदान दिया है कि मैं इन बिखरे मोतीयों को इकट्ठा कर कविता और कहानी की मालाओं में पिरो पाती हूं। ईश्वर, अल्लाह, गॉड का अनगिनत शुक्र है, जो मुझे ये हुनर मिला है।
No Audio contents submitted.