नारी है तो प्यार है
नारी है तो संसार है
घने अंधकार में भी
दीपक का प्रकाश है
नारी जीवन का एक प्यारा
एहसास है
नारी मन का विश्वास है
कई रूप जैसे बहु और सास है
इसलिए तो नारी कुछ खास है
उसने आँखे झुकी इस कदर
की हम उसका दीदार करने लगे,
अब उसको कौन बताये की
हम उससे प्यार करने लगे।
"बात बात पर आँखे भर आना
सच्चे दिल की बात को प्रदर्षित करता है"