@rohtash-verma-musaaphir

Rohtash Verma ' मुसाफ़िर '
Literary Colonel
65
Posts
1
Followers
0
Following

Writer, Blogger, Singer नाम - रोहताश वर्मा 'मुसाफ़िर' पता - खरसंडी, हनुमानगढ़ राजस्थान ( 335523 ) शिक्षा - एम.ए,बी.एड हिंदी साहित्य। प्रथम पुस्तक "झरोखे से आवाज "। सभी ओनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर लेखन जारी है। हिंदी साहित्य की लगभग सभी विधाओं में जैसे... Read more

Share with friends

क्या हुआ असफल हुए तो, दोबारा आएंगे जंग ए मैदान में।। रोहताश वर्मा 'मुसाफ़िर'

जिंदगी जीना है,जब तक सांस खत्म ना होगी। तलाश रहेगी अब, जब तक तलाश खत्म ना होगी।। रोहताश वर्मा 'मुसाफ़िर'

इश्क है इश्क में झमेले करने वाले। हम अकेले हैं ओ अकेले करने वाले।। रोहताश वर्मा 'मुसाफ़िर'

स्वेदतर है जिंदगी,सूरज सर पर है। तन्हा है हम भी न कोई घर पर है। रोहताश वर्मा 'मुसाफ़िर'

चलो इश्क है इश्क की सजा ही ठीक। आह! इस दर्द का मजा ही ठीक।। रोहताश वर्मा 'मुसाफ़िर'

क्या हुआ मुक्कमल अगर आशिकी नहीं हुई, वो यादों में रहे बस इतना ही काफी है।। रोहताश वर्मा 'मुसाफ़िर'

हर बार मेरी किस्मत रुठ जाती है। एक उम्मीद जगती है टूट जाती है। Rohtash Verma 'मुसाफिर'

मैं पागल हूं सच में मैं आवारा भी हूं। मैं बदतमीज हूं सच में मैं बेचारा भी हूं।। रोहताश वर्मा 'मुसाफ़िर'

बहुत तलब थी बड़ी उम्र पाने की, मगर अब मरना बेहतर लगता है। इश्क एक से बेहद है किया कर लिया, अब गुजरना बेहतर लगता है।।


Feed

Library

Write

Notification
Profile