मेरी जेब जरा सी फट क्या गई,
सिक्के से ज्यादा तो रिश्ते गिर गये।
ऐ जिन्दगी ,
बार- बार मुझे मेरी हैसियत न दिखाया कर
कमबख्त, मेरी जेब फटी हुई है, काबिलियत नही।
मौन ही वह खुबसुरत जवाब है उनकों, जो आपके शब्दों को महत्व नहीं देता।
आसमान में "उड़ने " की मनाही नहीं है, मगर
हमेशा याद रखना तुम्हारा "घर " जमीन पर ही है।
रक्षा बंधन त्योहार है, भाई- बहन के मधुर प्यार का।
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का ।
भैया , ये है कच्चे धागों का पवित्र बंधन
जो तुझे रखे सलामत जीवन अनंत ।
-रूपा-
तेरे ठुकराने का अब गम नही ।
राह जीने की तुने दिखा दी है,
मोहब्बत 'खुद ' से सीखा दी है।
- रूपा -
कर भरोसा शिव नाम का, भय कभी न सताएगा।
हर मौके पर महादेव को अपने पास पायेगा।बोलो
।।ऊँ नम: शिवाय ।। शुभ सोमवार ।
-रूपा-
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,दोस्ती राज़ है गम बाँटने का। ये कोई पल भर का साथ नही, ये वादा है उम्र भर साथ निभाने का । शुक्र उस खुदा की जिसने तुझे दोस्त बनाकर इस ज़मी पे उतारा ।।
"HAPPY FRIENDSHIP DAY"
-रूपा-
कोई बाधा विघ्न पास न आये
हर मुराद उसकी पूरी हो जाय
जो इस सावन में शिव का नाम
जपता रह जाये।हर- हर महादेव।
।। शुभ सोमवार ।।
रूपा