Veena Mishra ( Ratna )
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2019 - NOMINEE

83
Posts
96
Followers
2
Following

प्रतिकूल परिस्थितियाँ सिर्फ रुलाती ही नहीं बहुत कुछ सीखाती भी हैं दोस्तों।

Share with friends

वक्त के तेवर से भला क्या डरना सोचो के कैसे इसे काबू में है रखना वीना मिश्रा

अगर वक्त से कर लिया हमने इश्क तो यारों मिलेगी न कभी हमें गर्दीश वीना मिश्रा

तुम कहीं भी जाना पर बीते वक्त सा मत सताना वीना मिश्रा

ये वक्त अगर धूल चटाता है तो आसमान पर भी यही बैठाता है तभी तो हर कोई वक्त के इंतज़ार में जिंदगी बीताता है

वक्त का शुकिया अदा करो दोस्तो हर एक कि पहचान कराने के लिए

वक्त जरूर लौटता है क्योंकि वह कहीं ठहरता नहीं

मेरा मुकाम तो तेरा दिल था, मगर कुुछ सिक्कों कि खातिर तेरा मुकाम ही बदल गया। वीना मिश्रा

तेरे दिए दर्द से हम उबर जाएंगे, खुदा की मेहर रही तो तुमसे भी, प्यारे साथी के साथ जिंदगी जी लेंगे। वीना मिश्रा

हमारा दिल तोड़ने का बेहद शौक है तुम्हें, हमें भी खुद को सहेजना आता है, तेरे जैसे के पिछे कौन वक्त गँवाता है ?


Feed

Library

Write

Notification
Profile