Dheerja Sharma
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2019,2021 - NOMINEE

158
Posts
165
Followers
0
Following

अध्यापिका,कवि, नाटककार,एस्ट्रोलॉजर,मंच संचालिका,7 पुस्तकें प्रकाशित, 10सांझा काव्य संग्रह,।नव साक्षरों के लिए लिखी गयी पुस्तक ' मेला' को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान।चंडीगढ़ और हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित।

Share with friends

बंधन में रहेंगे तो संवर जायेंगे टूटा अनुशासन तो बिखर जायेंगे। न भाए ये बात तो हमसे न रूठो बस जा के ये बात किसी झाड़ू से पूछो! ***धीरजा शर्मा*****

तूने रोका था न बहते हुए पानी को ! आज विद्रोह पे उतरा है जिधर चाहेगा... जाएगा... *** धीरजा शर्मा*

कभी बगैर छत, खुले आसमां तले सोये हो क्या? कभी बगैर रोटी ,खाली पेट पकड़ रोये हो क्या?

सपने हमेशा तुम्हारे ही देखेंगी आंखे मेरी हैं, बेवफाई न करेंगी। **** धीरजा शर्मा ***

जीवन आधार है ,सुख की बयार है मेरा परिवार है ,ये मेरा परिवार है।

चॉकलेट मुझे पसंद नहीं गुड़ डे मना लें?

क्यारी में बेहद खूबसूरत गुलाब खिला है पर उस से ज़्यादा खूबसूरत नहीं है जिस से मेरा मकां घर बना है।

भाई एक सुखद मनमोहक गाँव है ज़िन्दगी की धूप में ठण्डी सी छांव है। **धीरजा शर्मा****

तुम्हें देखते ही एक दम मैं हो जाती हूँ खुश ग़म की बरसातों में, तुम्हीं तो हो मेरे इन्द्रधनुष ! **** धीरजा शर्मा****


Feed

Library

Write

Notification
Profile