दिल में गम कितने भी हो,
जिन्दगी से रुसवाईया कितनी भी हो,
मगर होठों पर मुस्कान और
सकारात्मक सोच हमें लक्ष्य की ओर,
ले जाती हैं .........
आगे बढ़ने के लिए कभी किसी को सीढ़ी मत बनाओ, अपने हुनर के बल से मंजिल तक पहुँचो।
आलोचना से कभी घबराना नहीं ,ये आपकों और अच्छा करने की प्रेरणा देती है ।
फूल से खुशबु कोई छीन नहीं सकता ,उसी तरह तुम्हारे हुनर को कोई तुम से छीन नहीं सकता ।
दिल में गम कितने भी हो
जिन्दगी से रुसवाईया कितनी भी हो
मगर होठों पर मुस्कान
सकारात्मक सोच हमें लक्ष्य की ओर
ले जाती हैं .........
प्यार के धागे से बंधे रिश्ते,
जिन्दगी के हर मुश्किलों को खुशी से पार कर लेते है।
"कामयाबी के रास्ते में आपको जो लोग मिले उन्हे कभी नहीं भूलना चाहिए "