तुम्हारा प्रेम
जाड़े मे है अलाव
ग्रीष्म मे छाँव
कंचन अपराजिता
शरारत
तेरा इरादा न भूलोगे उम्रभर
मेरा इरादा ......कुछ भी नही
तेरा वादा सबकुछ हूँ तेरी मै
मेरा वादा.........कुछ भी नही
😊😊😊
कंचन अपराजिता
एक सच कहूँ
रख दिल पर हाथ
चॉकलेट से भी मीठा
लगे तेरा साथ..
कंचन अपराजिता
(मौलिक व स्वरचित)
ऐ जिन्दगी !
उस गली में जाने की जिद्द न कर,
जिसके किसी मोड़ पर,
हम जिन्दगी छोड़ आये है ।
कंचन अपराजिता