Rashmi Sinha
Literary Brigadier
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

139
Posts
49
Followers
3
Following

मैं, रश्मि सिन्हा, फेसबुक पर 7 वर्षों से लेखन में सक्रिय, विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में कविता कहानी प्रकाशित, सांझा संग्रह और अपनी एक किताब, लघु से दीर्घ तक, अभी फेसबुक पर ही एक छोटे से समूह उद्गार और सरगम के संचालन में व्यस्त। अपना यूट्यूब चैनल भी Rashmi sinha kadam dar kadam के नाम से लिंक... Read more

Share with friends
Earned badges
See all

सच्चा प्रेम, भूत की तरह है😊 चर्चा सब करते हैं, देखा किसी ने नही। रश्मि सिन्हा

कुछ लोगों को खुश करने का एक ही तरीका है, आप फिसल कर गिर पड़ें। रश्मि सिन्हा

अपने लिए जब कर-कर के थक चुकें तो दूसरों के लिए करके देखें, अद्भुत शांति का अहसास होगा। रश्मि सिन्हा

अरमानों का क्या है, ये तो उड़ते परिंदे हैं, पंख फड़फड़ाते ही रहते हैं, हकीकत से जब होता है सामना, सांझ ढले, फिर पिंजरे में लौट आते हैं। रश्मि सिन्हा

जीर्ण घरों के टाट के पर्दों के पीछे भी वही सच्चाइयां हैं, जो आलीशान घरों के महंगे पर्दों के पीछे।

घने काले बादलों के बीच चमकती बिजली भी, निराशा के अंधकार में गोता खा रहे, लोगों को यही संदेश देती है कि अंधकार में भी प्रकाश है। रश्मि सिन्हा

न थी उन बेड़ियों की खनक, घुँघरुओं से कम, और न ही थे ये बंधन, संगीत से कमतर, क्योंकि ये बेड़ियां थी रिश्तों की, और बंधन थे भावनाओं के। रश्मि सिन्हा

फूंक-फूंक कर कदम रखने वाले भी,अक्सर फिसल जाया करते हैं। और बगैर सोचे ,समझे छलांग लगाने वाले भी, मोती ढूंढ लाया करते हैं। रश्मि सिन्हा मौलिक


Feed

Library

Write

Notification
Profile