माँ सावित्रीबाई फुले ने
बाल विवाह का विरोध करना सिखाया,
दीन-दुखियों और वंचितों को स्नेह से गले लगाया,
स्त्री के हृदय में शिक्षा का अलख जलाया...!!!!!❤️❤️❤️
आज परछांई से पूछ ही लिया
क्यों चलती हो मेरे साथ
उसने भी हंसके कहा
और कौन है तेरे साथ"
हर रविवार अपना समय अपने परिवार के
साथ बिताये इससे रिश्तों में
और भी ज्यादा निखार आएगा।
परिवर्तन का रहस्य अपनी सारी ऊर्जा को पुराने से लड़ने पर नहीं, बल्कि नए निर्माण पर केंद्रित करना है...!!!!!
जो संयम धारण कर सकता है,उसको इच्छित प्रत्येक वस्तु प्राप्त हो सकती है....❤️❤️❤️
अंदाज ऐसा रखो की दुनिया देखती रह जाए,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए.....!!!!!❤️❤️❤️
अंदाज ऐसा रखो की दुनिया देखती रह जाए,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए.....!!!!!❤️❤️❤️
घर से निकलो तो उत्साह के साथ, आपकी जिंदादिली भी लोगों को उत्साहित करती है.....!!!!!!!!
खुद को उन्नति के लिए,
संवेदनशील होना जरूरी है,
संवेदन सजगता है,
इससे परिचित होना भी जरूरी है....!!!!!❤️❤️❤️