Shweta Misra
Literary Captain
21
लेखन
37
फोल्लोवेर्स
0
फॉलोविंग

साहित्य मेरा विषय नही रहा है लेकिन लेखन मेरा शौक़ है ..और भावनाएं हर किसी की तरह मेरे भी मन में उमड़ती रहती हैं जिसे मैं पन्नो पर उतारती रहती हूँ !! NRI Sec-पुष्पवाटिका मासिक पत्रिका Nigeria लेखन विधाएँ-कविता, गजल ,नज़्म ,कहानी प्रकाशित कृतियाँ- (कविता एवं कहानी) -- साहित्य अमृत, रचनाकार , अपना... Read more

मित्रांशी सामायिक करा

तुझे ये गिला.... कि तुझे भुला दिया तुझे ये भरम....कि ख़ुशी को हमसफ़र बना लिया तुझे क्या पता......... तुझे क्या ख़बर तेरी कमी ने मुझे.... ये कौन सा मुकाम दिला दिया ~$M~

मोहब्बत तर्क की मैंने, गिरेबां सी लिया मैंने ज़माने अब ख़ुश हो ज़हर ये पी लिया मैंने’

मिज़ाज़ फकीराना अपना ज़ब्त किया हकीक़त और सपना तुत्फ़ उठाते रहिये कारवां का झूठे हैं तख़्त-ओ-ताज इश्क मज़हब है अपना ~$M

यह सोसल मिडिया है यहां ऐसा होता है लाइक के बदले लाइक कमेंट के बदले कमेन्ट मिलता है Shweta Misra

कल सजा था जिन के चेहरों पर मोहब्बत का नक़ाब कितनी हैरत से उन्हें मैं आज तकता रह गया

रात भर बरसती रहीं बूंदें रात भर भीगते रहे ख्याल~$M

कुछ बहकी सी हैं हवाएं इन्हें कुछ तो हुआ है गुलों को छू के गुजरी हैं हवाएं या मेरी जुल्फों को छुआ है ~ $M~

मेरे यादों के दामन में तेरी वफाएं भी हैं और जफ़ाएं ए दिल किसे याद रखें किसे भूल जाएं ~$M~

रात जाती है सुबह होती नही तेरी यादों की नदी ठहरती नही


फीड

लाइब्रेरी

लिहा

सूचना
प्रोफाइल