AKIB JAVED
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2020 - NOMINEE

192
Posts
186
Followers
0
Following

मेरा नाम आकिब जावेद है| पिता - श्री मो.लतीफ़ , माता- श्रीमती नूरजहां | मैं एक छोटे से क़स्बे बिसंडा जिला बाँदा (उत्तर प्रदेश) का निवासी हूँ| जन्मतिथि- 06-02-1993, शिक्षा- स्नातक कंप्यूटर साइंस, उत्तीर्ण- प्रथम श्रेणी, सत्र-2012, कालेज- अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा (मध्य प्रदेश)... Read more

Share with friends
Earned badges
See all

#Shair भले ही तल्ख़ रिश्ते हो गये हैं ज़ुबाँ पे रहता हैं किस्सा हमारा मुहब्बत मुल्क़ से हमकों बहुत है मिला हैं खून का हिस्सा हमारा -आकिब जावेद

अश्क की शक़्ल में लहू निकला दर्द जब हद से बढ़ गया मेरा ।। -आकिब जावेद

तंज वाणी को अनियंत्रित अमर्यादित असभ्य बनाना पड़ता है। मस्तिष्क में किसी के प्रति नकारात्मक विचारों का प्रवाह उफान में जब होता है, तब वाणी में विचारों का ज्वाला वाणी से गुजरते हुए अन्य के मस्तिष्क में प्रवेश करता है तंज के रूप में। -आकिब जावेद

Love is life.. Life is love.. So why not we love everyone... ✍️Akibjaved_writes

ज़िन्दगी के कुछ पन्ने खुले ही नही ख़ैर! तुम भी तो कोशिश नही किए ✍️Akibjaved_writes

Zindgi Hame sab kuchh sikhati hey... Fark padta hey! jab ham seekhte nhi.. ✍️Akibjaved_writes

ग़मो की खूब यारी कर रहा हूँ यूँ मरने की तैयारी कर रहा हूँ जुनूँ में मैं इश्क के आ गया तो फ़ना हूँ ख़ाकसारी कर रहा हूँ मैं भी अब भूल बैठा दर्द अपने मुहब्बत की सवारी कर रहा हूँ ✍️Akibjaved_writes

मोहब्बत के दरो दीवार को प्यार से सींच नफ़रतों के बौछारों में यहाँ क्या रखा है ये ऐसी इमारत है, जो जैसा करे वैसा बने देश को आपस में बाँटने में यहाँ क्या रखा है।। ✍️Akibjaved_writes

चिठ्ठी में कोई अपने अहसास लिखा करता मुझको धरती और खुद को आकाश लिखा करत हर शब्द प्रेम में रंगा हुआ हर पँक्ति गीत होती हर रात पूर्णिमा होती फिर मधुमास लिखा होता ✍️Akibjaved_writes


Feed

Library

Write

Notification
Profile