न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम
जिसके है नहीं सकते उसी के हो रहे है हम
जिंदगी में ऊपर उठना जरूरी नहीं
बैठे बैठे भी आप अपना हाथ बढ़ा सकते है
कामयाबी एक यात्रा है
आपकी मंजिल नहीं
काम खूबसूरत लोगों को प्यार बहुत ही खूबसूरत होता है
उन्हे दया नहीं प्यार दिखाओ
दया करना एक अच्छे इंसान की पहचान है
मौसम का बदलना मतलब
नई चुनौतियां और अवसरों का आगमन होता है।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम
जिसके हो नहीं सकते उसी के है रहे है हम
मोह आपको अपने
मंजिल से दूर ले जाएगी
या आपको उस्तक
पोहोचने
के लिए प्रोत्साहित करती है
एक अकेला बूंद सागर नहीं बना सकता ।
कोई अकेला बड़ा काम पूरा नहीं कर सकता।