Krishna Sinha
Literary Colonel
119
Posts
16
Followers
6
Following

आशु कवियित्री, पत्र पत्रिकाओं में रचनाये प्रकाशित, राजस्थानी काव्य पुस्तकों में कविताये प्रकाशित, जयपुर दूरदर्शन से काव्य पाठ प्रसारित..... सूक्ष्म चित्रकार, प्रसिद्ध श्री सांवरिया मंदिर आर्ट गैलरी में "बकासुर वध " आधारित पेंटिंग प्रदर्शित.... वर्तमान में चित्तोड़ न्यायालय में पदस्थापित..

Share with friends
Earned badges
See all

हम कैद है और वो पिंजरे को खिलौना समझ बैठे है, दर्द दिल का हमारे क्या वो समझेंगे, दिल को जो हमारे खिलौना समझ बैठे है

विलोपित सा है मेरा वज़ूद तेरे साये में, पर रंग खुशनुमा है, गर तू शामिल है मेरे वज़ूद में.... इतु✍🏻

उनकी छत से गुजरा चाँद, मेरी खिड़की में ठहरा है, वो लाया है उनका पैगाम, की कोई मेरी याद में जागा है

बेसबब ओढ़ ली खामोशी हमनें, सदा तेरी सुन भी लेंगे, तो भी आवाज़ हम ना देंगे

आम सी ही तो उम्मीदे थी मेरी, फिर अधूरी क्यों रही

मेरी छवि को धुंधला करने की बजाय, खुद को चमकदार करते तो बेहतर था, यूँ एड़िया ऊँची करने से कद ऊँचा नहीं होता ✍️इतु

इतवार और इत्मिनान से तुझे देर तलक सोचना, ये वो आदत है जो छुटे नहीं छूटती मुझसे 💕 ✍️इतु

मेरी तुमसे हर " शिकायत " बेबुनियाद है, समझते क्यो नहीं, ये तो बस तुम्हारे गले लगने की एक "कवायद" है , समझते क्यो नहीं

उड़ते पत्तो को देख, जड़े जमी नही छोड़ती, पनपाती है वो शाखो को, पर मिट्टी नही छोड़ती.... इतु


Feed

Library

Write

Notification
Profile