।। हकीकत का जमाना हमने देख लिया
इत्तेफाक ही सही हम "हम" बन गये...।।
।। अपनो को आजमाकर देख लो
दुश्मन से भी मोहब्बत हो जायेगी...।।
।। जो मांगू वोह दे दिया कर ए जिंदगी
कभी तो मेरी माँ जैसी बनकर दिखा...।।
।। लोग मंजिल से चाहत रखेंगे
तुम रास्ते से मोहब्बत करना...।।
।। तू अपने काम से काम रख प्यारे
मेरा वजुद तुम्हे बरबाद कर देगा...।।