@shubham-pandey-gagan

Shubham Pandey gagan
Literary Captain
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

73
Posts
47
Followers
0
Following

कवि,कहानी लेखक Youtube पर shubham pandey gagan सब्सक्राइब करिये।

Share with friends

अगर देश का किसान सड़को पर हो और नौजवान बेरोज़गारी तो निश्चित ही देश की सरकार निक्कमी और भ्रस्ट है।

जितना राम नाम लोगों की ज़ुबान पर है अगर इतना ह्रदय और चरित्र में लोग उतार लेते तो कदाचित कृष्ण, बुद्ध का जन्म न होता --- शुभम पांडेय 'गगन"

इंसान का स्वभाव है स्वार्थी होना लेकिन प्रकृति सबको बराबर देती है ये समाज ही लोगों को स्वार्थी भावना बढ़ाती है जो घातक है।

जिसका दोस्त उसके न करीब होता है उसके पास सब होते हुए वो गरीब होता है

तुम बिन सब कुछ अधूरा लगता है जैसे हर खाना नमक बिन अधूरा लगता है तेरे मेरे बीच ये क्या रिश्ता बन गया है तुम न हो तो साथ मेरा अधूरा लगता है

तेरे इश्क़ से महरूम हो गए पास होकर न जाने क्यों दूर हो गए तुम याद करती हो या भूल गयी तुम्हें याद करने को हम मजबूर हो गए।

अगर असफलता न हो तो पता कैसे चले सफ़लता का मूल्य क्या है?

विश्वास एक डायनामाइट जैसे खतरनाक चीज़ है जिसे बनाने में समय बहुत लगता और टूटने पर विध्वंस भी उतना करता है। शुभम पांडेय गगन

अगर आप दूसरों से इज़्ज़त और सम्मान की आशा करते हैं तो कृपया खुद भी सम्मान करना सीखें।


Feed

Library

Write

Notification
Profile