हर कदम अब संभाल के रखते है,
कही पुराने पत्थर फिर से ठेंस ना पहूचा दे।
बेईमानी से सच को झूठ और झूठ को सच बनाया तुने
मगर, पासा पलटने का एक मौका भगवान ने भी दिया है मुझे।
हमेशा गर्दन उठाकर बात करोगे तो घमंडी कहलाओगे,
गर्दन झुकाकर बात करोगे तो संस्कारी माने जाओगे
पूनम
*****
ज्याने आईला पाहिले
त्याला देवाला पाहण्याची गरजच उरली नाही.
या पृथ्वीला ही झाल्या असतील वेदना असंख्य
जेव्हा माणसाने सोडला माणुसकीचा धर्म
दो कदम साथ चलते तो
मंजिल मिल ही जानी थी,
ना जाने तुम्हे
रास्ता बदलने की क्या सुझी।
वो मंजर ही क्या जिसमें
आखों को सुकून ना मिले,
वो दिल ही क्या जिसमें किसिका दर्द ना पले।
कामयाबी सबको चाहीये पर
मेहनत से नहीं, शॉर्टकट से।
कामयाबी सबको चाहीये पर
मेहनत से नहीं, शॉर्टकट से।