@dr-shikha-tejswi-dhwani

Dr Shikha Tejswi ‘dhwani’
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2019 - NOMINEE

125
Posts
136
Followers
0
Following

I'm Dr Shikha and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

बहनें हैं पर भाई नहीं, राखी है पर कलाई नहीं। हार गये अपनों के जीवन इस बीमारी से, इसने किसी का किया कोई भलाई नहीं ।।

There is never an end, there's always a new beginning.

इश्क़ जब तुमसे किया, पूरी शिद्दत लगा दी। मुझ जैसा न बना पायी तुम्हें, तो तेरे जैसी मई बन गयी।। डॉ शिखा तेजस्वी 'ध्वनि'

इश्क़ जब तुमसे किया, पूरी शिद्दत लगा दी। मुझ जैसा न बना पायी तुम्हें, तो तेरे जैसी मई बन गयी।। डॉ शिखा तेजस्वी 'ध्वनि'

ऐ खुदा, मुझे इतना ही देना, कि किसी से मॉंगना न पड़े। लेकिन जिन्होंने भी मुझसे लिया है, उनसे वसूली ज़रूर करवा देना।।

अनजान सफ़र, साथ हमसफ़र, इससे ज़्यादा रोमांच किधर?

रिश्तों की पोटली में, क्या क्या नहीं हम बाँधें हैं। नीम, शहद, इमली, मिर्ची सारे स्वाद इकट्ठे हैं।।

रिश्तों की पोटली में, क्या क्या नहीं हम बाँधें हैं। नीम, शहद, इमली, मिर्ची सारे स्वाद इकट्ठे हैं।।

“हम किसी भी मंज़िल तक पहुंच नहीं पाते । ग़र रास्ते में शिक्षक हमारे साथ न आते।।”


Feed

Library

Write

Notification
Profile