Rajeev Tripathi
Literary Brigadier
158
Posts
0
Followers
0
Following

Author And insurance agent

Share with friends

ज़िन्दगी इन्हीं अल्फ़ाज़ में सिमटी हुई है क्या तुम मुझसे मोहब्बत करते हो

वक़्त पर अगर काम आना ही नहीं था तो मुझको अपना बनाना ही नहीं था ढूंढ लेते पहले से ही अपने जैसा यूँ दिल की बातों में तुम्हें आना ही नहीं था

वो जब आने का वादा करता है ग़ुरूर तोड़ देता है

सुना तो यह भी है आप बेवफ़ा है और मग़रूर भी

शांति बाहर नहीं आपके भीतर ही होती है

तुझको पाना अगर एक ख़्वाब है तुम्हारा मिल जाना ख़्वाब का सच हो जाना है

रास आई नहीं उनको हमारी मोहब्बत उनको जफ़ा करने का बहाना मिल गया

हमने देखी है जब से तन्हाईयाँ भरम तेरी वफ़ा का टूट गया

उड़ा लो तुम मेरी मुफ़लिसी का मज़ाक तमाम उम्र यही तो किया है तुम्हारी अमीरी ने


Feed

Library

Write

Notification
Profile