अगर आप बूढ़ापे में अपने मां बाप को धोखा देते हो,
तो सोच लीजिए ,
कल को आपके भी यही दिन आनें हैं।
सुःख और दुःख हमारे जीवन के दो ऐसे भाई हैं ,जो हमारे जीवन में हमेशा रहते हैं।
by Gunjan Gayal
दया और करुणा में ही है सच्चाई,
इसी में है हम सभी की भलाई।
by Gunjan Gayal
हमें अपने घर की धन दौलत पर घमंड नहीं करना चाहिए, क्योंकि भविष्य किसी ने देखा नहीं है, जिंदगी बदलने में समय नहीं लगता।
by Gunjan Gayal
मनुष्य को कभी किसी भी कार्य को करने में हार नहीं माननी चाहिए,
क्योंकि झूला जितना पीछे जाता है उतना ही आगे भी तो आता है।
by Gunjan Gayal
मनुष्य अपने घर की धन दौलत से नहीं,
बल्कि अपने द्वारा किए गए कर्म और कार्यों से बड़ा होता है।
सच्चाई और ईमानदारी से करो हर काम,
इसी में दिखता है इंसानियत का नाम
By Gunjan Gayal
दया और करुणा से भरी जिसकी आत्मा,
वह है इस संसार में समान परमात्मा। 🙏🏻