Anjum Khatun
Literary Captain
88
Posts
5
Followers
0
Following

Thanks for the story mirror platform for publishing my thoughts and poems also.. My e-book in a amazon Kindle. Please read and purchase my e-book on amazon Kindle.. ( ज़िंदगी में कुछ अनकही सी बातों को, बया किया है शब्दों में उन अलफाज़ो को ) poetry e-book by Anjum khatun..

Share with friends
Earned badges
See all

कहते हैं बलात्कार होने की वजह.. लड़की का खुद बुलाने वाला इशारा होता है.. मगर कोई मुझे ये तो बताए..!! पांच साल की बच्ची ने टॉफी मांगते समय.. ऐसा कौनसा इशारा किया था..?? ( Anjum khatun )

बेशक..!! दुनिया की मुहब्बत.. गुनाहो का जड़ है।

हमारे इश्क़ को यूं नीलाम न कर.. बदसलूकी के दौड़ में खुदको बेलगाम न कर.. माना..!! मुहब्बत मुकद्दर के नहीं हमारे हाथ में थी..!! मगर बेज़ारो के बाज़ार में हमे बदनाम न कर। ( Anjum khatun )

इश्क़ करना चाहा था , इबादत मिल गई.. बग़ावत से डरती नहीं हूं.. फिर क्यों सुकून सी हिफाज़त मिल गई.. मुहब्बत क्यों न मिली , तनहा बैठी ये सोच रही थी..!! और न जाने कब खुदकी खोई हुई चाहत मिल गई। ( Anjum khatun )

तेरी बातों से सुकून 😌 चाहिए , तू मेरा Wing Chaim 🎐 बन जा.. ज़िंदगी में बहुत अंधेरा 🌌 है , तू चमकीला सा Shine 🎊 बन जा.. आज पूछ ही लेने को जी चाहता है 😮‍💨..!! तू उम्र भर 💝 के लिए मेरा Valentine 💍 बन जा..?? ( Anjum khatun )

वैसे तो बहुत झगड़े 🗣️ होतें हैं हमारे बीच.. फिर भी मुझे मनाने का दो Chance 😌 ले लेना.. जब रुठ जांऊ तो एक सुंदर सा गाना 🎤 गाकर मना लेना.. अगर तब भी न मानूं..!! तो उस 🙈 Golden Chance में मुझे गले से लगा 🤭 लेना। ( Anjum khatun )

दिन 🌄 रात 🌃 तुम्हें Miss करतें हैं.. तुम्हारा ही होना है , रब 🤲 से हर पल ये Wish 🤞 करते हैं.. उस वक़्त मेरा इरादा और भी पक्का 👍 हो जाता है..!! जब हम तुम्हें Kiss 😘 करते हैं। ( Anjum khatun )

तुमसे 👉 दूरीयों के ख्याल 🙄 से ही मेरा ♥️ दिल डरता 😣 है बेचारा.. कहीं ⏱️ वक़्त के साथ छूट 💔 न जाए साथ हमारा.. या कहीं किसी पर 👩 फिसल न जाए तेरा ये मन आवारा😍.. हम कभी अलग 👫 नहीं होंगे..!! काश हाथों में मेरा हाथ 🤝🏻 लेकर ये हमसे वादा 🤞 हो तुम्हारा। 👉 ( Anjum khatun )

तेरे 👉मेरे 👈रिश्ते में प्यार का 👩‍❤️‍👨 Equal Share है.. फिर भी तू ख़फा हो गया 😔 , This Is Not fair 👎 है.. तेरे रुठ जाने पर मेरा यूं मनाना 😘 , जैसे कोई Dare है.. चल ठीक है आज भी मना ही लुंगी तुझे 🤗..!! क्योंकि तू जानता नहीं तू मेरा Teddy Bear 🐻 है। ( Anjum khatun )


Feed

Library

Write

Notification
Profile