तराशा है खुद को, हीरे से ज्यादा
बर्दाश्त किया खुद ने, वो तूफ़ान, वो रास्ता|
जब चोट लगी तो मरहम भी खुदी लगाया
अब सब दफा हो जाओ, जब हसना हमे आया|
वक़्त गुजरने का एहसास नही होता,
जब आसमां मे चाँद और दिल मे दर्द नही होता|
आशिक नही हु मैं,
फिर भी लोग पागल कहते है|
मैं तो सिर्फ मुस्कुराना चाहती हु,
ना जाने क्यु, लोग इस मुस्कान से भी जलते है|
तोड़ा था उस हर एक इंसान ने मुझे
जिसने मुझे रुलाया
वो भूल गया था शायद
के महादेव है मेरा साया
No reason to be crazy
No reason to have fun
Life is not abt being lazy
So, shine like a sun.. 😇😇
खुद ही की मोहताज हो गयी है जिंदगी
आगे बढ़ तो रहे है, मगर कदम वही है |
हम भी शायर है जनाब
बस कलम से नही लिख पाते
लबो से कहते तो है जज़्बात
बस किसी के दिल मे नही उतर पाते|