जिंदगी में चाहे कितने ही दुख क्यों ना हो सब भूल जाते हैं जब एक चाय की प्याली कुछ सुख दुख के साथी और उनके खिलखिलाते चेहरे हो ❤
" तू मेरा हैं " कहते कहते ना जाने कितनों को अपना बनाता रहा " मैं तेरा हूँ " कहते कहते कितनों को फँसाता रहा 🥀
तन्हा बैठे रहना अब उसे ज्यादा पसंद आता हैं लोगों के साथ रहकर भी खुद को अकेला पाता हैं मशहुर कर दिया लोगों ने उसे introvert के नाम से पर एक introvert ही जानता हैं वो दिल में कितने राज़ छुपाता हैं!!