गिरो, उठने के लिए
उठो, चलने के लिए
चलो, बढ़ने के लिए
बढ़ो, तो साथ बढ़ती है क़ायनात
बढ़ो, बढ़ते रहो
11. वक़्त सवाल, वक़्त जवाब
वक़्त खर्चा, वक़्त हिसाब
12. सफलता समय माँगती है, समय सफलता देता है
6. वक़्त को चलने दीजै, चलिए अपनी चाल
वक़्त का जो भी रँग हो, ऊँचा रखिए भाल
7. समय आपका एकमात्र साथी है
1. वक़्त पर वक़्त के साथ चलिए, वक़्त आपका साथ देगा
2. समय बड़ा बलवान
हो जिसको इसका भान
वो पाए सम्मान
समय धोखा नहीं देता, अगर आप खुद को धोखा न दें
16. वक़्त बता के नहीं आता
वक़्त कह के नहीं जाता
17. समय का पता घड़ी से नहीं चल सकता, आपके कर्म तय करते हैं आपका समय
18. वक़्त महसूस किए जाने की चीज़ है , आप इसे देख, सुन, समझ नहीं सकते
19. समय अच्छा,बुरा नहीं होता, हमारा मूड होता है
11. वक़्त सवाल, वक़्त जवाब
वक़्त खर्चा, वक़्त हिसाब
12. सफलता समय माँगती है
13. समय की गाड़ी में बैक गियर नहीं होता
14. समय सारथी भी है और रथ भी
15.समय उनका मूल्य समझता है, जो समय का मूल्य समझते हैं
6 वक़्त को चलने दीजै, चलिए अपनी चाल
वक़्त का जो भी रँग हो, ऊँचा रखिए भाल
7. समय आपका एकमात्र साथी है
8. इंतज़ार न करो इसका
इक जाती हुई शै है वक़्त
9. अभी बस अभी, समय है यही
10. जो अच्छा है वही समय है, बाकी आपका ख़याल है