भावना भट्ट
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

57
Posts
15
Followers
2
Following

मनोभावों व कल्पनाओं को कागज़ पर उकेरती हूँ ऐसे ही मैं चारों ओर खुशियाँ बिखेरती हूँ✍😊

Share with friends
Earned badges
See all

ये जो लोग मुझ पर हँस रहे हैं, असल में ये ही मुझे सिखा रहे हैं पर उनका मानना है वो मुझे नीचा दिखा रहे हैं अरे! नहीं यारो, आप ही तो मुझे आगे बढ़ा रहे हैं _भावना भट्ट

तू बस कर्म करते जा, फल आज नहीं तो कल मिलेगा परिश्रम के पथ पर चलते जा, हर मुश्किल का हल निकलेगा कठिनाइयों से न घबरा, बस थोड़ा सा साहस दिखा तेरी मेहनत होगी सफल इक दिन, ज़रूर परिश्रम का फल मिलेगा।

कल के चक्कर में अपना आज क्यों बर्बाद करें जो पल मिला है ज़िन्दगी से, उसे खुलकर जिएं जो हो गया, उसके बारे में सोचकर समय व्यर्थ न करें और जो होने वाला है, उसके बारे में हम अभी से क्यों सोचें।

सीख देना कर्म है मेरा, राह दिखाना धर्म है मेरा विद्यार्जन करना और उस राह पर चलना फर्ज़ है तेरा ज्ञान का प्रसार करता हूँ मैं, सर्वज्ञाता नहीं हूँ महज़ शिक्षक ही नहीं, मैं भविष्यनिर्माता भी हूँ

जब बिखरने लगते हैं जीवन के रंग तो उभर के आते हैं लेखन के रंग

सावन का उल्लास बारिश की बूँदों के साथ जीवन में लाता है एक नई आस धरा की मिटाता है प्यास चारों ओर छा जाता है हर्षोल्लास मन नाच उठता है सावन के आगमन के साथ जैसे राधाकृष्ण रचा रहे हों महारास।

मुट्ठी भर ख़्वाहिशें, पूरी करते-करते खुद को भुला दिया ख़्वाहिशें तो ख़्वाहिशें ही रहीं, बस अपना वज़ूद मिटा दिया

ज़िन्दगी क्या है? कभी कर्ज है तो कभी फ़र्ज़ कभी दर्द है तो कभी मर्म कभी आहत है तो कभी राहत कभी खुली किताब है तो कभी रहस्यमयी लिहाफ़

मंज़िल तो मिल ही जाएगी, तुम शुरुआत तो करो सफ़र बेहद खूबसूरत है, तुम खुद से एक मुलाकात तो करो


Feed

Library

Write

Notification
Profile