Good Morning Dear Friend's कोई क्यों मेरा इंतज़ार करेगा, अपनी जिंदगी मेरे लिए बेकार करेगा, हम कौन से किसी के लिए ख़ास है, क्या सोचकर कोई हमें याद करेगा !!
क्यूँ हम किसी के ख़यालो मे खो जाते है एक पल की दूरी मे रो जाते है.. कोई हमे इतना बता दो की हम ही ऐसे है या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है...
चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं, मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं, देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में, अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए, रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|| ॥ हैप्पी रिपब्लिक डे ॥