तुम होते तो बात कुछ और होती,
अब की बारिश तो सुनसान ही गुजरेगी।।
#नेHa
लोग आते हैं और चले जाते हैं,
पर उनकी यादों का करवां नहीं जाता।
#नेHa
ए इश्क…
मुझको कुछ और जख्म चाहिए…!!!
अब मेरी शायरी में वो बात नहीं रही…!!
~नेHa
जिंदगी इश्क़ में यू ही चलती रहे.….
तुम यू ही रूठते रहो और मैं ऐसे ही मानती रहूं.....
दिमाग ने सवाल किया "इश्क बेहतर है या चाय"?
दिल ने कहा "चाय" 😍
जो दूरियों में भी कायम रहे,
वो इश्क ही कुछ और है..
~नेHa
दुनिया में ऐसी कोई बात ही नहीं,
जिसकी वजह इश्क़ ना हो
इश्क से बेहतर न कोई दवा है,
इश्क से बेहतर न कोई ज़ख्म।।