SPK Sachin Lodhi
Literary Colonel
53
Posts
2
Followers
1
Following

#कुछ बातें...!! #कुछ यादें....!!

Share with friends

आपकी सोच अच्छी हो तो, दुनिया आपको बेहतरीन लगेगी। वरना लोगों को तो अमृत में भी विष की बूंदे दिखती हैं। ✍️ ~ SPK Sachin Lodhi

सोचा ना था, कि यूं बिछड़ेंगे हम, आज आँखें नम है, और जख़्म भरता नहीं। दिल सहम उठता है, बीते लम्हों से, मेरे अश्कों का सैलाब है, कि ठहरता नहीं। ✍️ ~ SPK Sachin Lodhi

सोचा ना था, कि यूं बिछड़ेंगे हम, आज आँखें नम है, पर जख़्म भरता नहीं। दिल सहम उठता, बीते लम्हों से, जो अश्कों का सैलाब है, कि ठहरता नहीं। ✍️~ SPK Sachin Lodhi

सच्ची लगन, संघर्ष और मेहनत ही 'प्रगति' का उचित मार्ग है।

विश्वासघात वह जख़्म है,जो इंसान को अंदर से झकझोर कर रख देता है। जख़्म उन्हीं लोगों से मिलता है, जो हमारे सबसे विश्वासपात्र और नजदीक होते हैं।

मेरी जाँ-फ़िज़ा रम का जाम, आज कहीं गुम हो गया, चाँद की चाँदनी में भी, काले मेघों का पहरा हो गया।

ये दुनिया बेरहम, जालिम है बहुत, सनम! दुनिया से छुपा तू बाहों में भर ले। सबसे नाता तोड़ मैंने तुझे अपना माना, दिल में बसा तू अपनी आँखों में भर ले। SPK Sachin Lodhi

मैं धन्य हुआ में माँ तेरी कोख से जन्म लेकर, देवता भी तरसते हैं तेरी ममता पाने को, धरती पर जन्म लेते हैं, वो स्वर्ग का एेश्वर्य छोड़कर।

मैं जा रहा हूं सब छोड़कर अपनी खुशियाँ तलाशने, ज़िंदगी ने हर बार मुझे धोखा दिया है। सबसे दूर जाकर अपनी खुशी ढूंढ कर, कोई धोखा नहीं देगा ये खुद पर विश्वास किया है।


Feed

Library

Write

Notification
Profile