आपकी सोच अच्छी हो तो, दुनिया आपको बेहतरीन लगेगी। वरना लोगों को तो अमृत में भी विष की बूंदे दिखती हैं। ✍️ ~ SPK Sachin Lodhi
सोचा ना था, कि यूं बिछड़ेंगे हम, आज आँखें नम है, और जख़्म भरता नहीं। दिल सहम उठता है, बीते लम्हों से, मेरे अश्कों का सैलाब है, कि ठहरता नहीं। ✍️ ~ SPK Sachin Lodhi
सोचा ना था, कि यूं बिछड़ेंगे हम, आज आँखें नम है, पर जख़्म भरता नहीं। दिल सहम उठता, बीते लम्हों से, जो अश्कों का सैलाब है, कि ठहरता नहीं। ✍️~ SPK Sachin Lodhi
विश्वासघात वह जख़्म है,जो इंसान को अंदर से झकझोर कर रख देता है। जख़्म उन्हीं लोगों से मिलता है, जो हमारे सबसे विश्वासपात्र और नजदीक होते हैं।
ये दुनिया बेरहम, जालिम है बहुत, सनम! दुनिया से छुपा तू बाहों में भर ले। सबसे नाता तोड़ मैंने तुझे अपना माना, दिल में बसा तू अपनी आँखों में भर ले। SPK Sachin Lodhi
मैं धन्य हुआ में माँ तेरी कोख से जन्म लेकर, देवता भी तरसते हैं तेरी ममता पाने को, धरती पर जन्म लेते हैं, वो स्वर्ग का एेश्वर्य छोड़कर।