चलो नई शुरुआत करे
यादों के पन्ने पलटे
कुछ बात करे
सुन ए जिंदगी
नई शुरुआत करते हैं
आज से बस
अपनों की बात करते हैं
चलो आज से एक, नई शुरुआत करते है,
मैं चाँद उतार लाऊँगी, तुम प्रेम लिखना
दशकों में,वक्त ना मिला
यादों के पन्ने,पलटने का
नई शुरुआत करते हैं
बिते दिन ,याद करते है
आओ
नई शुरुआत करे
"तुम" कहना अपनी
आँखों से
"मै"शब्द दिल में
उतार लूँगा
आओ कुछ ऐसा करे
प्यार भरे शब्दों से
नई शुरुआत करे