विश्वास की किताब और मेहनत के पन्ने काफी है सफल जीवन के लिए।
मन,वचन और कर्म में सत्यता ईमानदारी के व्यावहारिक प्रमाण है।
हर बार भावो को अल्फ़ाज़ में ढालना जरूरी नहीं। कभी कभी आब_ए_चश्म ही काफी है।
शक्ति या क्षमता विद्यमान तो हर किसी में होती है पर उसे पहचान कर महान बन पाने का सामर्थ्य हर किसी में नहीं होता।
शक्ति या क्षमता विद्यमान तो हर किसी में होती है पर उसे पहचान कर महान बन पाने का सामर्थ्य हर किसी में नहीं होता।
शक्ति या क्षमता विद्यमान तो हर किसी में होती है पर उसे पहचान कर महान बन पाने का सामर्थ्य हर किसी में नहीं होता।
किसी समस्या का विद्वतापूर्ण समाधान खोजना सृजनशीलता का प्रमाण है।
उम्मीद एक मंत्र है जिसे सम्पूर्ण ज़िन्दगी का नियंत्रण केंद्र बनाकर
सफलता प्राप्त की जा सकती है।
स्त्री स्वाभिमान,सहनशीलता और सब्र की साक्षात प्रतिमूर्ति होती है।