क़ानून सरकार बनाती है जनता की भलाई के लिये। साथ ही जन जागृति भी होनी चाहिये क़ानून का पालन करने के लिये, जिससे लोग शान्ति से रह सकें।
मन का सौन्दर्य सच्चा सौन्दर्य है, जो गुणों से झलकता है। सुन्दर कपड़े और सुन्दर तन भी तभी आदर पाते हैं, जब मन भी सत्यनिष्ठ सुन्दर हो।
कोई रहस्य की बात ही कान में फुसफुसाकर कही जाती है, जिससे दूसरा न सुन ले। जब आप मित्र मंडली या किसी समारोह में बैठे हों, तो फुसफुसाना अच्छा नहीं समझा जाता।
जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी जाती हैं, पर इसके साथ ही सबके लिये हृदय में शुभकामना रखें। इससे स्नेह भाव बढ़ता है।