चलो आसमां से सूरज हम उधार लेते है, गिरवी रखकर शिकवे, शिकायतों की जमीं, रौशनाई उम्मीदों की,एक किश्त बांध लेते है।
बिनाई(द्र्ष्टि) बिनाई खुदा की रहती है , तेरे कर्मो पर , तू नाहक बन्दे !खफा होता है वक्त के फैसलो से।
महरूम ना कर खुद को,दिल के मैखानै से, इंसानियत का नशा होता है यहां,जस्बातों के जाम टकराने से। स्मिता सिंह.चौहान गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश
तौहमत लगाकर किसी की तौहीन,ना किया कर यहां सब खुदा के बन्दे है,ये जुर्म संगीन ना किया कर। वक्त सबका आता है,उसके जहां का दस्तूर है, किसी को रूसवा किया है गर,अपनी बारी पर मत पूछना ऐ खुदा मेरा क्या कसूर है?
हमारी उल्फतो का सफर ,उनकी सरगोशियो से वाबस्ता है वीरानो मे चल रहे है हम,लेकिन बहारो से एक खुशनुमा सा रिश्ता है। स्मिता सिंह चौहान गाजियाबाद
गर खुदा पर भरोसा है, तो ऐ दोस्त पहले खुद से मुखातिब तो हो, खुद लिखेगा वह पहचान तेरी , तेरी खुद की लिखी मुकददस कहानी तो हो।