वो अपनी दुआओं से मेरी हर बला को टाल देती है ग़म का एक कतरा भी मेरे दामन में आने नही देती मैं दुनिया छोड़ कर जाऊं तो भला कैसे चला जाऊं मेरी माॅं मुझे घर से ही जाने नही देती...✍️ #सूरी
दर्द मिलता है मगर दिल नवाज़ नहीं मिलता तबियत को मेरी कोई चारासाज़ नहीं मिलता...✍️ #सूरी *Sur💞MAyanka*
एक तेरी तस्वीर ही है जो मुझे रोने नहीं देती तेरे आने की उम्मीद मुझे किसी और का होने नहीं देती तू मिलकर भी मुझे ना मिला तो क्यों ना मिला यही ख़लिश मुझे रात भर सोने नहीं देती...✍️ #सूरी *Sur💞MAyanka*
उर का कुसुमित उपवन सूना सूना हृदय, विकल मन सूना उर के उपवन को पुष्पित कर दो मेरे हृदय प्रेम रस भर दो देकर मुझे नेह आलिंगन अपना अभिलाषा मेरी पूरी कर दो...✍️ #सूरी #Sur💞MAyanka
उर का कुसुमित उपवन सूना सूना हृदय, विकल मन सूना उर के उपवन को पुष्पित कर दो मेरे हृदय प्रेम रस भर दो देकर मुझे नेह आलिंगन अपना अभिलाषा मेरी पूरी कर दो...✍️ #सूरी #Sur💞MAyanka