Stuti Srivastava
Literary Colonel
44
Posts
9
Followers
2
Following

• Founder of Hamirpur Sahitya Sangam. • State Ambassador to Uttar Pradesh at Kavyavarsha. • Misson Shakti Ambassador to District Hamirpur. • Published and recorded young author. • REX Karmaveer Global Fellow, batch 2021. • College Student at University of Allahabad.

Share with friends
Earned badges
See all

यदि मान ली जाये दो बात तो बेहतर है ज़िन्दगी, की पहले तो ख़ुद से सोचो, फिर ख़ुद की सोचो |

दुनिया में होने वाली आधी से ज़्यादा लड़ाईयों का कारण मात्र "अज्ञानता" है |

ना पीर ना फ़क़ीर और ना ही मंदिर, मस्जिद काम आएंगे, करो तुम योग, शारीरिक व्यायाम प्रतिदिन अब यही कोरोना दूर भगाएंगे|

होगा मन उदास हर-बार, यही रीत है ज़िन्दगी की चलने दो, होंगे मन में सपने हज़ार, ज़रा इन्हें पंख खोल उड़ान भरने दो, है रुकी ज़िन्दगी से शिकायत बहुत, ठीक है इस वक़्त को थोड़ा वक़्त से ही संवारने दो |

व्यक्ति झूठ सिर्फ दो परिस्थितियों में बोलता है, या तो डर से या कहीं किसी की मुस्कुराहट छीन न लूँ इस बात के दर्द से |

यूँ छोटी-सी खुशियों को सजाना काम कोई आम नहीं, बिना जिए हार बड़ी जीत का कोई मुकाम नहीं, हार के बाद रोना और जीत में ढिंढोरा पीटना छोटे लोगों के काम हैं, ऐसे लोगों का इस उम्र के बाद इस दुनिया में निशान नहीं |

टूट जायें जब कुछ सपने और रूठ जायें जब सारे अपने, फिर भी साँस को थामो बिना वज़ह चाहे जैसे, ज़िन्दगी है कीमती कहीं फिसल जाये इस डर से संभाल लेना चाहिए, क्यूँकि ज़िंदा रहने के लिए बस एक नया ख्वाब चाहिए |

कितनी बदल सी चुकी है ये दुनिया, की इंसान तो जाता जा रहा है, पर ऊँची इमारत वाली घनी बस्तियों को बसाता जा रहा है |

मन करे जब रुक जाने का तो हवाओं से कुछ पूछ लो, स्थिर जीवन जीने की चाह है तो उड़ान भरना सीख लो|


Feed

Library

Write

Notification
Profile