पढ़ने-लिखने का शौक बचपन से ही था। वक्त ने सपनों को सच कर दिखाने का राह दिखाया तो हौसलों ने उड़ान भरी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश मुम्बई जैसे शहरों के साथ साथ लगभग आधे भारत को अपनी आवाज और लेखनी से प्रभावित कर चुकीं हैं। कई पत्र-पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में लगातार रचनाओं का प्रकाशन जारी है
Share with friendsNo Quote contents submitted.