सभी कहते रहते है, तालीम अच्छी लो। हज़ारों दर्सगाह है, जहाँ तालीम लेना मुमकिन है, पर किसी ने ये नहीं बताया की अच्छे इंसान बनने की तालीम किस दर्सगाह में मिलती है।
कब तक दूसरों के अफ़साने पढ़ कर ख़ुद का हौसलाफजाई करते रहोगे, कभी ख़ुद की कलम भी निकलो और कुछ अनकहे शब्द लिख डालो।