sanjay verma
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2019 - NOMINEE

120
Posts
157
Followers
0
Following

I'm sanjay and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends
Earned badges
See all

हम नाव कहा चलाए गढ्ढो में खेलने से मना करते मोबाइल ने छिन लिया बचपन कागज की नाव बनाना भूले कोई तो लौटा दो बचपन ये उम्मीद बस भर बाकी बारिश आए संजय वर्मा'दृष्टि' मनावर(धार)

भोर का तारा छुप गया उषा के आँचल पंछी कलरव , माँ की मीठी पुकार सच अब तो सुबह हो गई अनकहे रिश्तें करने लगे सूरज दर्शन  संजय वर्मा 'दॄष्टि

मेरी बगिया वाला फूल ही सबसे सुन्दर है उसे रोपे जाने का प्रेम दुलार मेरे अन्दर है तितलिया करेगी स्वागत भोरें गुनगुनाएंगे मीठे गीत लगा लेगी वो उसके बालों में फूल और कहूँगा - मेरी बगिया वाला फूल ही सबसे सुन्दर है

इशारों की रंगत खो क्यूँ गई चूड़ियों की खनक और खांसी के इशारे को शायद मोबाईल खा गया घूँघट की ओट से निहारना ठंडी हवाओं से उड़ न जाए कपडा दाँतों में दबाना काजल का आँखियों में लगाना क्यूँ छूटता जा रहा व्यर्थ की भागदौड़ में

मै सपने देखता जाऊ  मेहंदी ,महावार सी बिटियाँ रचे -दिखे इतनी सुंदर हर आँगन की बिटियाँ हर वक्त तू खुश रहे मेरी प्यारी सी बिटियाँ  मै धडकनों से कहता इसमे बसती है बिटियाँ थमना न वर्ना रो देगी हर आँगन की बिटियाँ हर वक्त तू खुश रहे मेरी प्यारी सी बिटियाँ 


Feed

Library

Write

Notification
Profile