मैं अपनी झूठी तारीफो का मोहताज
नही
लेकिन कोई सच्ची बुराई करे , तो इसमें कोई
हर्ज नही,
ज़िन्दगी में एक बार आगे बड़ गए ,
तो पीछे मुड़कर देखने की चाहत
कभी मत रखना |
लाल बत्ती जीवन का अन्त नही
अपितु
शुरुआत है,
क्योकि वही से जीवन की दिशा तय होती हैं|
झूठ बोलने से भी बड़ा पाप
है,
सच को स्वीकार नहीं करना
कोई भी कार्य करो ,
लेकिन,
बड़ी शिद्दत से करो ,
और एक बात किसी कार्य को करना शुरू किया तो
उसे जब तक मत छोड़ना ,
जब वह कार्य अंतिम चरण में ना पहुच जाए,
या खतम हो जाए|
Aap accha kar rahe ho.
Lekin…………!
Aur accha karne ki jarurat hai.