रिश्तों के नाम पर भीड़ लिए फिरती हूँ।
मैं इस दिल में बहुत-सी पीड़ लिए फिरती हूँ।
जिंदगी की भाग-दौड़ में सारे रिश्ते पीछे छूट गये....
कुछ ने हमारा दिल तोड़ दिया,कुछ के हमसे टूट गये।
चट्टानों से टकराना है
तूफानों को पार लगाना है
गिरने के बाद भी उठकर...
खुद को मंजिल तक पहुँचाना है।
इंसान ने अपने लालच का पैमाना बढ़ा लिया..
कोरोना को भी कमाई का जरिया बना लिया
जिंदगी एक खुली किताब है..
जिसमें अच्छे और बुरे सभी कर्मों का हिसाब है।
Dear crush!!!
Everytime you make me blush
She is no one another...
One and only my mother😍❤
#dedicatedtoallmothers❤
किरदार अलग है मेरा जमाने को खलती है ये बात-2
मुझे गिराने में मेरे अपनों का ही है हाथ।
अपना समझकर हमने तो गैरों को भी अपनाया है-2
करिश्मा देखो कुदरत का
हमें अपनों ने ही ठुकराया हैै।😐
जिंदगी का सफर भी लाजवाब है...
कुछ हकीकत है तो कुछ ख्वाब है...
उम्र बीत जाती है समझने में...
जिंदगी सवाल है?या,खुद में एक जवाब है🙂