Varsha Sharma
Literary Captain
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

87
Posts
81
Followers
1
Following

लिखना अच्छा लगता है जब कोई आपके लिखने वाले शब्दों से प्रेरित होता है तो बड़ा अच्छा लगता है

Share with friends
Earned badges
See all

शुरू होता है मेरा पतला होने का अभियान रोज सुबह : : : : खूब डाइटिंग और खूब व्यायाम करती हूं, लेकिन जब मैं डाइटिंग प्लान करती हूँ , पतिदेव बाहर से डिनर मंगाते हैं बच्चे कुछ मीठा खाने की फरमाइश करते हैं मतलब पूरी कायनात मिलकर मेरे अभियान का कर देती है अंत

शुरू होता है मेरा पतला होने का अभियान रोज सुबह : : : : खूब डाइटिंग और खूब व्यायाम करती हूं, लेकिन जब मैं डाइटिंग प्लान करती हूँ , पतिदेव बाहर से डिनर मंगाते हैं बच्चे कुछ मीठा खाने की फरमाइश करते हैं मतलब पूरी कायनात मिलकर मेरे अभियान का कर देती है अंत

,"बड़े चाव से समोसे खाते हुए पतिदेव से प्रिया बोली सुनो आज हलवाई को बोलना कि समोसे में आलू ना डालें!!क्यों भाई ????आलू के बिना समोसे कैसे बनेंगे?? प्रिया हां समोसा तो आप खा लेते हो जब मैं आलू की सब्जी बनाती हो तो मुंह बनाते हो🤣🤣 अब पतिदेव का चेहरा देखने लायक था एक हाथ में समोसा दूसरे में उसके आलू🤣🤣 फेकू या खा लूं

सबसे करो अच्छा व्यवहार कहता है मेरा परिवार परिवार हमारी ताकत है हमको इस पर गर्व है

सबसे करो अच्छा व्यवहार कहता है मेरा परिवार परिवार हमारी ताकत है हमको इस पर गर्व है

नारी की व्यथा पर हमेशा ,फटी जेब रही जब भी कोई निर्भया जली , किसी ने ना सुनी अब कहो मत कुछ करके दिखाओ नारी को इंसाफ दिलाओ

मानो या ना मानो, कुछ लोग दिखावा करते हैं अंदर कुछ और बाहर कुछ पूर्वाग्रह पाला करते हैं हम सब समझते हैं, पर संस्कारों के कारण ही चुप रह जाते हैं

आज छपी पेपर में फोटो और कहानी लोग कहते हैं कि क्या होगा इस बोनी उड़ान से लेकिन वह है नादान बूंद बूंद से भरता सागर हमें है यह पहचान

जिंदगी एक जंग है जिंदगी खेल नहीं इसे खत्म करने का तुम्हारा कोई हक नहीं एक बार मिला जीवन खुल के जियो सुख हो या दुख हंस के सहो


Feed

Library

Write

Notification
Profile