Rajni Sharma
Literary Lieutenant
15
Posts
13
Followers
37
Following

मेरा नाम रजनी शर्मा है। मैं एक भारतीय लेखिका हूँ। मैं एहसासों को कागज़ पर उतारकर उनको एक सम्पूर्ण आकर देने की पूरी कोशिश करती हूँ।

Share with friends

शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी...🤗 कि ढ़ेरों तजुर्बों से तराशा है मुझे... यूँ तो था मैं बस एक मामूली पत्थर... तूने कुन्दन सा निखारा है मुझे... (रजनी शर्मा)...✍️@storires

कुछ लोग मेरी बेटी को, बेअदब कहतें हैं... मैंने उसे अपने लिए, लड़ना जो सिखाया है... (रजनी शर्मा)...✍️@storires

तुम उलझे हुए उस सवाल से हो अब... जिसे मैं ताउम्र सुलझाना नही चाहती... (रजनी शर्मा)...✍️@storires

अब उन्हें मेरी मौजूदगी का एहसास भी, चुभने लगा है... यक़ीनन ख़ौफ किसी झूठ से पर्दा उठने का, होने लगा है... (रजनी शर्मा)...✍️@storires

दिनभर गुफ़्तगू करूँ तुझसे, ऐसी कोई ख़्वाहिश नही मेरी... बस ख़्वाबों में एक मुलाकात हो तुझसे, उम्र भर के लिए इतना ही काफी है... (रजनी शर्मा)...✍️@storires

कुछ ख़्वाबों का टूट जाना बेहतर है... झूठी उम्मीदों के बने रहने से... (रजनी शर्मा)...✍️@storires

बादशाह हूँ मैं अपनी गम-ए- ज़िन्दगी का... पर खैरात में हमेशा खुशियाँ ही बाटता हूँ... (रजनी शर्मा)...✍️@storires

बेज़ुबान नही हूँ, बस ख़ामोश हूँ ज़रा... सुना है नाउम्मीदी पर वक़्त जाया नही करते... (रजनी शर्मा)...✍️@storires

हर रिश्ते में मुनाफा हो जरूरी तो नही... कभी -कभी घाटे का सौदा भी अच्छा होता है... (रजनी शर्मा)...✍️@storires


Feed

Library

Write

Notification
Profile