शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी...🤗 कि ढ़ेरों तजुर्बों से तराशा है मुझे... यूँ तो था मैं बस एक मामूली पत्थर... तूने कुन्दन सा निखारा है मुझे... (रजनी शर्मा)...✍️@storires
कुछ लोग मेरी बेटी को, बेअदब कहतें हैं... मैंने उसे अपने लिए, लड़ना जो सिखाया है... (रजनी शर्मा)...✍️@storires
अब उन्हें मेरी मौजूदगी का एहसास भी, चुभने लगा है... यक़ीनन ख़ौफ किसी झूठ से पर्दा उठने का, होने लगा है... (रजनी शर्मा)...✍️@storires
दिनभर गुफ़्तगू करूँ तुझसे, ऐसी कोई ख़्वाहिश नही मेरी... बस ख़्वाबों में एक मुलाकात हो तुझसे, उम्र भर के लिए इतना ही काफी है... (रजनी शर्मा)...✍️@storires
बादशाह हूँ मैं अपनी गम-ए- ज़िन्दगी का... पर खैरात में हमेशा खुशियाँ ही बाटता हूँ... (रजनी शर्मा)...✍️@storires
बेज़ुबान नही हूँ, बस ख़ामोश हूँ ज़रा... सुना है नाउम्मीदी पर वक़्त जाया नही करते... (रजनी शर्मा)...✍️@storires