Ragini Ajay Pathak
Literary Brigadier
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

163
Posts
21
Followers
0
Following

मैं पैरेंटिंग कोच एवं वैदिक मैथ की टीचर हूं।लेखन मेरे जीवन मे मेरी सांसों की तरह है। कलम के सहयोग से समाज मे व्याप्त महिलाओं की समस्याओं को सामने लाने की एक कोशिश है मेरी। लेखनी मेरे लिए सिर्फ कुछ शब्द नही इसमे मेरी भावनाएं सपने जुड़े हैं। बस उन्हीं सपनों को पंख देने की एक छोटी सी कोशिश है मेरी।... Read more

Share with friends
Earned badges
See all

कद,पद और पैसे से चाहे कितने भी बड़े हो जाओ। लेकिन अपनी मां के आगे हमेशा एक छोटे बच्चें की तरह ही जाना। ✍️रागिनी अजय पाठक

मां से अच्छा सलाहकार और राजदार कोई नहीं हो सकता।मां से सही मार्गदर्शन भी मिलेगा और राज भी राज रहेगा। ✍️रागिनी अजय पाठक

होली को रंगों से खेलों ना नारी मान से खेलों @रागिनी पाठक

अजीब दास्तान है हर एक औरत के जीवन की, पल पल हर पल कोशिश करती हैं अपनो में अपने लिए अपनापन पाने की रागिनी

दिलवाली दीवाली अब कहाँ मनायी जाती है। अब तो शोर दिखावे का है। दीयों की दीप कहां जलायी जाती है। लेकर मोबाइल अब बच्चें भी सेल्फी लेते है। जले दीयों की तराजू अब कहाँ बनायी जाती है। रागिनिअजयपाठक

जिस मैं का अहं तुम रखते हो , तुम भूल गए कि तुम्हारी जननी भी एक औरत है।

कान के कच्चे व्यक्ति को अंत मे सिर्फ पछताना पड़ता है।

शरीर का अंत हो सकता है, लेकिन अस्तित्व का अंत नही हो सकता। इसलिए शरीर नही अस्तित्व की सुंदरता पर ध्यान दीजिए।


Feed

Library

Write

Notification
Profile