वो मेरी पहली मोहब्बत है,
वो मेरी धड़कन, मेरी जान है,
उससे से बढकर ना कोई मेरी दुनिया में,
बस ख्वाहिश है मैं ही उसका आखिरी इश्क़ होना चाहता हूं ।।
प्रवीन "शिव"
चुरा लो उन लम्हों को जो खास हो
आज है जो कुछ भी है
मेरे यारों, क्या पता कल ना कोई पास हो।।
मिल जाते हैं सफर में हमसर अनजाने
कोन कंहा तक देगा साथ कोई ना जाने ।।
त्यौंहारों में अपनों का साथ होना ज़रूरी नहीं है,
लेकिन अपनापन होना बहुत जरूरी है ।।
वक्त लगता है जख्मों को भरने में,
कंहा सोचते है लोग जख्मी करने में।।
शब्दों की न सीमा हो,
न दिल पर कोई पहरा
प्यार ये तेरा-मेरा--
तभी तो होगा गहरा..
शब्दों की न सीमा हो,
न दिल पर कोई पहरा
प्यार ये तेरा-मेरा--
तभी तो होगा गहरा..
मुझे कुछ नहीं आता, मुझे रोज सिखना है हर जगह से सिखना है जिस व्यक्ति ने यह ठान लिया उसने सफलता का राज जान लिया ।।
✍🏻प्रवीन "शिव"
अक्सर दुसरों से होने वाली मन कि बातें अपने घर का चेन उजाड़ दिया करती हैं, बुझ जाती वह लौ जिसें बाहर से आने वाली हवा डगमगा दिया करतीं हैं ।।