कमबख्त शिकायत किसे है वक्त से
हम तो मारे फिरे है तेरी मोहलत के...
- Kundan Victory
हैरान हूं
जो बोलती थी कि मैं उसकी जान हूं
आज बोल गई मैं कौन हूं?
स्याही की जरूरत नहीं,
खाली खत को भी पढ़ जाता हूँ,
एक लेखक हूँ,
जो ना देखूँ वो भी समझ जाता हूँ।
- Kundan Victory
ये वक्त का सितम था या मर्जी खुदा की,
तुमने हमको या हमने खुद को सजा दी,
ये तेरी नाराजगी अब हमसे ना सही जाती,
हम तुमको मनाए तूने ये हक भी कहाँ दी..
तुम करीब हो
फिर भी नसीब में नहीं....
माना कि मंजिले आसान नहीं होंगी,
पर 'लूजर' मेरी पहचान नहीं होगी।
बहुत फर्क है मुझमें और आपमें,
आप भगवान भरोसे रहते हैं और
मैं भगवान का भरोसा नहीं तोड़ सकता।