Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

#पहला प्यार सीज़न 3

SEE WINNERS

Share with friends

पहला प्यार सीज़न 3

Duration

10 फरवरी 2023 से लेकर 10 मार्च 2023 तक

Introduction 

" एक दिन एक ख़ूबसूरत मोड़ पर एक नव विवाहित युवती से मुलाकात हुई तो पता चला उस लड़की के जिन्दगी का पहला प्यार कोई और था।"

 इस सच्ची कहानी को आप इस लिंक पर  https://bit.ly/2Ke9moJ  क्लिक करके पढ़ सकते हैं। उसकी इस सच्ची कहानी से प्रेरित होकर इस प्रतियोगिता को लांच किया गया है, जिसका नाम है ''पहला प्यार"

जी हाँ, और जहाँ तक हमारा मानना है - दीवानगी की कोई हद नहीं होती क्योंकि यह बेहद खूबसूरत होती है और पहला प्यार अंत तक धड़कता है।

 एक अनकही, अनसुनी, और अनदेखी दास्तान। जिसे सिर्फ आप का दिल जानता था या फिर उसका दिल जानता था। उन हसीन यादों को आज के खूबसूरत पलों में क्यों न कहानियों और कविताओं के माध्यम से सहेजा जाए, तो फिर देर किस बात की है उठाइए कलम और भाग लीजिए इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता " पहला प्यार " में !

 Rewards

 उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने वाली 25 कहानियों और 25 कविताओं के विजेताओं को स्टोरीमिरर के फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेज पर फ़ीचर किया जायेगा, साथ ही स्टोरीमिरर की तरफ़ से डिजिटल विनर सर्टिफिकेट व ₹200 का स्टोरीमिर शॉप वाउचर भी दिया जाएगा।

सभी प्रतियोगियों को डिजिटल सहभागिता डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

 Rules 

1. रचना स्वरचित, मौलिक व अप्रकाशित हो। किसी भी दशा में यदि किसी की भी रचना कहीं से भी कापी की हुई पाई गई तो वह कानूनी रूप से खुद जिम्मेदार होगा।

2. यदि यह सच्चाई पता चलती है कि रचना पहले से ही कहीं और जगह पर प्रकाशित हुई है तो आप को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

3. रचना में किसी भी प्रकार की अश्लीलता नहीं होनी चाहिए।

4. प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है।

5. प्रतियोगिता में अपनी रचनाओं को 10 फरवरी 2023 से लेकर 10 मार्च 2023 तक

 तक सबमिट कर सकते हैं। 

6. ध्यान रहे:ये आपकी अपनी प्रतिभा को परखने हेतु लॉन्च किया जा रहा है तो प्राथमिकता नवीनता को दी जायगी। पहला प्यार कहीं भी,कुछ भी,किसी के साथ भी हो सकता है तो अपने कलम को ना रोके,नयी उड़ान,नयी पहचान दें।

कृपया ध्यान दें। आपको अपनी कहानी या कविता इसी प्रतियोगिता के अंदर ऊपर दिए गए पार्टिसिपेट बटन पर क्लिक करके ही प्रेषित करनी है। अन्यथा वह प्रतियोगिता से बाहर मानी जाएगी।

Languages: Hindi

Content type: Story, Poem 

Contact person: hindi@storymirror.com